Yuvraj Singh trolls Jasprit Bumrah as India pacer posts image with BCCI Awards. Team India pacer Jasprit Bumrah took to Instagram to share a picture of himself with trophies he won at the BCCI annual awards on Sunday. Grateful and honoured to be taking these two awards home tonight Bumrah captioned the picture. Commenting on the picture, former India all-rounder Yuvraj Singh wrote, Jassi has de thoda. No ones taking your trophies away. India pace spearhead Jasprit Bumrah on Sunday headlined the BCCI Annual Awards function, grabbing the prestigious Polly Umrigar award apart from annexing the Dilip Sardesai honour for his exploits in international cricket in the 2018-19 season.
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बीसीसीआई द्वारा सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के लिए प्रतिष्ठित पॉली उमरीगर अवार्ड से सम्मानित किया गया. इस ट्रॉफी के साथ प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी और 15 लाख रुपये भी दिए गए. साथ ही गेंदबाज को 2018-2019 में किए गए शानदार प्रदर्शन के लिए दिलीप सरदेसाई सम्मान से भी सम्मानित किया गया...दुनिया के नंबर-1 वनडे गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने जब से टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया है तब से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रहे हैं...बीसीसीआई द्वारा सम्मान मिलने के बाद जसप्रीत बुमराह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ट्रॉफी के साथ फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- मुझे ये दोनों अवॉर्ड्स देने के लिए आप सभी का आभार है..
#JaspritBumrah #YuvrajSingh #BCCIAnnualAwards